_पंजाब में AAP नेता की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने पहले बधाई दी… फिर अंधाधुंध फायरिंग की_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
तरनतारन: पंजाब में पंचायत चुनाव के बीच हिंसा देखने को मिली रही है. अब तरनतारन में हिंसा हुई है. यहां मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने एक कार चालक पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें राजविंदर सिंह उर्फ राज तलवंडी की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक राजविंदर सिंह से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए थे. वह पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के करीबी माने जाते थे. राजविंदर पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की एक महिला उम्मीदवार के सरपंच के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने की खुशी में ब्लॉक पट्टी से अपने साथियों के साथ कार में अपने गांव जा रहे थे.
इस दौरान ठक्करपुरा गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उनकी गाड़ी रोकी और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें राजविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई
और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. बताया गया है कि अपराधियों ने हमला करने से पहले सिंह को ‘आप’ उम्मीदवार के निर्विरोध जीतने की बधाई दी और फिर फायरिंग शुरू कर दी.तरनतारन में नेताओं की गोली मारकर हत्या करने की यह तीसरी घटना है.