श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा रामनगर एयरवेज कॉलोनी में सांसद बिद्युतवरण महतो ने किया पूजा पंडाल का उद्घाटन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के रामनगर एयरवेज कॉलोनी में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल का शुभ उद्घाटन जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद बिद्युतवरण महतो ने फीता काटकर किया। इस विशेष अवसर पर स्थानीय जनता के साथ-साथ पूजा समिति के कई प्रमुख सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें अध्यक्ष दीपू सिंह, महासचिव गोपाल प्रसाद जयसवाल, शेखर कुमार, भोला शर्मा, मनीष पांडे, राजेश कुमार मिश्रा, महादेव वसाक, शिव कुमार, श्रीकांत देव, दिलीप दास, राजू गुप्ता, उत्तम बंगा, तुलसीदास गांगुली, अजय सिंह, विश्वजीत, प्रेम कुमार, संतोष प्रसाद, विशाल आदि शामिल थे।
सांसद बिद्युतवरण महतो ने इस अवसर पर कहा कि माँ भगवती सभी भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखें, यही उनकी कामना है। उन्होंने माँ भगवती से देश की खुशहाली और समाज में शांति व समृद्धि की प्रार्थना की।
साथ ही, पंडाल के आयोजकों और समिति के सभी सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस शुभारंभ कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ देखी गई, जिन्होंने माँ दुर्गा की महिमा का गुणगान किया
और आगामी पूजा उत्सव के सफल आयोजन की कामना की।