Crime

जंगल में मिले तीन युवकों के शव की हुई पहचान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड | पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदडी थाना क्षेत्र के जतरमा गाँव में ग्रामीणों ने आज सुबह नदी किनारे जंगल में तीन अज्ञात व्यक्तियों के शव देखे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चक्रधरपुर के नेतृत्व में एक विशेष अभियान दल का गठन किया गया और दल ने मौके पर पहुँचकर शवों को बरामद किया।जिसकी पहचान की गई है।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान तुलसी कुमार उर्फ तुलसी साह (24 वर्ष), राकेश कुमार (26 वर्ष), और रमेश कुमार (22 वर्ष) के रूप में की गई है। ये सभी बिहार के निवासी हैं और गाँव-गाँव घूमकर स्क्रैच कार्ड व कूपन बेचने का कार्य करते थे। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि इनकी हत्या किसी अज्ञात अपराधी समूह द्वारा की गई है।

मृतक तुलसी कुमार, पुत्र जोखू साह, बिहार के मोतिहारी जिले के पताही थाना अंतर्गत ग्राम भकुरहिया का निवासी था। वहीं राकेश कुमार और रमेश कुमार, दोनों रामकलिवर साह के पुत्र हैं और शिवहर जिले के पुरनलिया थाना अंतर्गत कोल्हुआ ठिकाहा गाँव के निवासी थे।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि घटना स्थल पर साक्ष्य एकत्रित कर विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन तीनों युवकों की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, परंतु हत्या का शक स्क्रैच कार्ड बेचने के काम को लेकर आपसी विवाद पर भी किया जा रहा है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस विभिन्न पहलुओं पर गहन जांच कर रही है। हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने गाँव के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

Related Posts