सालडीह बस्ती में युवक की हत्या का मामला: दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, पुलिस ने हथियार बरामद किए

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सालडीह बस्ती में 03 अक्टूबर 2024 की रात पंकज मांझी नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्याकांड के सिलसिले में आदित्यपुर थाना कांड संख्या 372/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया और हत्या के आरोपियों की पहचान कर ली गई। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन छापेमारी अभियान के चलते दो आरोपियों ने 07 अक्टूबर 2024 को सरायकेला-खरसावां के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
घटना का विवरण: हत्या के इस मामले में किशन गोप उर्फ कृष्णा गोप (29 वर्ष) और चंदन यादव उर्फ चंदू यादव (27 वर्ष) को आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने 48 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या में प्रयुक्त हथियारों की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल, दो जिंदा गोलियां, और खून से सना एक चाकू बरामद किया है।
अपराधिक इतिहास और फरार आरोपी: प्रमुख आरोपी किशन गोप का पहले से आपराधिक इतिहास है। उस पर पहले भी हत्या का आरोप लग चुका है (GR-956/2017 के तहत धारा 302/120B/34 भा.द.वि. और 27 आर्म्स एक्ट)। वहीं, इस हत्याकांड का एक और आरोपी सागर गोप उर्फ तुड़ा फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
बरामदगी और छापेमारी में शामिल पुलिस अधिकारी: इस कार्रवाई में आदित्यपुर थाना के अनुसंधानकर्ता धीरंजन कुमार, पु०अ०नि० रंजीत कुमार सिंह, और टाईगर मोबाइल टीम के पुलिसकर्मी नितीश कुमार पाण्डेय और राघवेंद्र कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हत्या के इस मामले से इलाके में तनाव का माहौल है, और पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।