Crime

लोहरदगा में अनियंत्रित मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, 2 लोगों की मौत*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों कुडू से शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सुंदरू गांव के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। मृतकों की पहचान अशरफ अंसारी और दिलशाद अंसारी की रूप में हुई है।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया।

कुडू थाना प्रभारी कुलदीप टोप्पो ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं घटना के बाद से ही परिजनों में मातम पसर गया है।

Related Posts