महिला की धारदार हथियार से मारकर हत्या,गांव के सुनसान जगह मिली लाश,जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड : सिमडेगा जिले में ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के पतरा टोली गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। महिला की पहचान पतरा टोली निवासी जसमती देवी 45 साल के रूप में हुई है।बताया गया कि शनिवार की देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोज बिन शुरू की।
लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद रविवार की अहले सुबह लोगों ने गांव के ही सुनसान जगह पर महिला का शव पड़ा देखा। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुरताज अंसारी घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। थाना प्रभारी ने कहा कि हत्या क्यों और किसने की है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।