Regional

श्री श्री दुर्गा-पूजा पंडाल विवेक नगर कमेटी के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा में श्री श्री दुर्गा-पूजा पंडाल विवेक नगर कमेटी के द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि गुवा सेल के सीजीएम कमल भास्कर व विशिष्ट अतिथि महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर के हाथों पुरस्कृत किया गया। जिसमें मोमबत्ती जलाओ प्रतियोगिता लड़कियों में प्रथम स्थान कृति सिन्हा, द्वितीय दीक्षिता घोष एवं तृतीय शिवानी गुहा रही।

मोमबत्ती बुझाओ प्रतियोगिता महिलाओं में प्रथम स्थान साबरी मुखर्जी, द्वितीय सुपर्णा चट्टराज एवं तृतीय पोम्पा चक्रवर्ती रही। मोमबत्ती बुझाओ प्रतियोगिता सिनियर सिटिजन में प्रथम ममता दत्ता, द्वितीय काजल घोष एवं तृतीय शिवराम चटराज रहे।

 

मोमबत्ती बुझाओ प्रतियोगिता पुरुष में प्रथम पंकज दास, द्वितीय शांतु चौबे एवं तृतीय मनमोहन चौबे रहा। मोमबत्ती बुझाओ प्रतियोगिता लड़कों में प्रथम राजा गुहा, द्वितीय राजा दत्ता एवं तृतीय शौमी मुखर्जी रहे। पिलो पासिंग प्रतियोगिता महिला में प्रथम बरनाली घोष द्वितीय पूजा घोष तथा तृतीय शूमी गुहा रही।

ग्लास बैलेंस प्रतियोगिता में प्रथम विभोर चौबे, द्वितीय अंजली एवं तृतीय रोनी शर्मा रहा। संगीत और नृत्य प्रतियोगिता के सदस्य सुजाता दास,रिद्धिमा बोस, आराध्या बोस, अंजली दास, शमृद्धि, डोल, दीपा, पल्लमी सरकार, तृषा दास, बिभार, रूपा,मिताली, अन्वेषा, किट्टू, शमृद्धि, किट्टी, मेघा, कृति को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर श्री- श्री विवेक नगर दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से संजय बनर्जी, तुफान घोष, काजल घोष,एस राय चौधरी,बुलन राय चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

दूसरी कार्यक्रम के आयोजन में पूजा कमिटी अध्यक्ष संजय बनर्जी, सुजाता बनर्जी ,तूफान घोष, शांतु चौबे, निरंजन प्रसाद, पंकज दास, राकेश नंदकुलियार, रोमी पाठक,मानता दत्ता, काजल घोष, बापी राय चौधरी, बुलान रॉय चौधरी, रितेश , राजू, अयान , सजीव, और सहचरी महिला समिति के सदस्या=दीपा रॉय चौधरी,

दीपा घोष, सोनाली चौबे, सुजाता दास, रूमा घोष, शुवराह दत्ता, पोंपा चक्रवर्ती, उमा चक्रबर्ती, सुष्मिता बॉस, गोपा रॉय चौधरी, सोनाली कांजीलाल, शिउली बिस्वास, शूमी गुहा की भूमिका भी अग्रणी रही।

Related Posts