Regional

जयंती पर शिद्दत से याद किए गए मिसाईल मैन डॉ० ए.पी.जे अब्दुल कलाम*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।चाईबासा कांग्रेस भवन, चाईबासा में मंगलवार को महान वैज्ञानिक एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ०ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई । भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ० ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया । डॉ०कलाम के व्यक्तित्व उनके जीवन उनकी शिक्षा एवं संदेश पर चर्चा की गई ।

कांग्रेसियों ने कहा कि डॉ० कलाम ना सिर्फ एक महान वैज्ञानिक , प्रेरणादायक नेता थे बल्कि अद्भुत इंसान भी थे चमत्कारिक प्रतिभा के धनी अब्दुल कलाम का व्यक्तित्व इतना उन्नत था कि वह सभी धर्म जाति एवं संप्रदायों के व्यक्ति नजर आते थे ।

वह एक ऐसे भारतीय थे जो सभी के लिए एक महान आदर्श बन चुके है । डॉ० कलाम एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे भारत की अत्याधुनिक रक्षा तकनीक के पीछे एक मजबूत ताकत बनकर उसे साकार करने का श्रेय डॉ० कलाम को जाता है।

इस अवसर पर जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , जिला कांग्रेस महासचिव कैरा बिरुवा , लियोनार्ड बोदरा , प्रवक्ता जगदीश सुंडी , राकेश कुमार सिंह , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।

Related Posts