Regional

लालमुनी पुरती ने की 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।चाईबासा में आज लालमुनी पुरती जिला परिषद ने 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। ग्राम सभा से प्रस्तावित योजना डिलियमर्चा पंचायत के ग्राम उलीझरी में प्राथमिक विद्यालय का चारदीवारी निर्माण और मोचिसाई के रोरो नदी में स्नानघाट निर्माण का शिलान्यास किया।

दोनों योजना के लिये ग्रामीण काफी खुश थे, साथ ही लगातार गांव में विकास योजना हो रहा है, इसके लिये ग्रामीणों ने श्रीमती पुरती को धन्यवाद भी दिया। मौके पर उलीझरी के ग्रामीण मुंडा सूरज कुदादा, दिउड़ी भुईया कुदादा,

मोचिसाई से रविदास समाज के मुखिया लालू राम रवि, सीनू कुदादा, कुद्राय कुदादा, नारा टिटिंगल, समु चरण कुदादा, डिबार कुदादा, हरिचरण कुदादा, नागु कुदादा, धर्म सिंह कुदादा, लक्मन राम, किरण देवी, पवन राम रवि, मिचराय टिटिंगल, सिनी कुदादा, सुरजो कुदादा, पलटन कुदादा, रोको कुदादा, आदि मौजूद रहे।

Related Posts