Uncategorized

धूमधाम से मनाई जाएगी काली पूजा*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा आमला टोला सार्वजनिन कालीपूजा समिति , चाईबासा की एक बैठक आमला टोला में समिति के अध्यक्ष सुनील प्रसाद साव की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम को संपन्न हुई, जिसमें काली पूजा वर्ष 2024 के आयोजन को सफलता पूर्वक करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । आमला टोला , चाईबासा की काली पूजा प.सिंहभूम जिले भर में अपनी भव्यता हेतु विख्यात है ।

प्रत्येक वर्ष काली माता के दर्शन, भव्य पंडाल, मनमोहक विद्युत सज्जा देखने तथा प्रसाद ग्रहण करने दूर- दूर से हजारों की संख्या में लोग आते है । बैठक में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक तपन कुमार मित्रा ,

शंभू दयाल अग्रवाल , राजीव नयनम् , रमेश खिरवाल , पवित्र कुमार भट्टाचार्य , अध्यक्ष सुनील प्रसाद साव , सचिव त्रिशानु राय , कोषाध्यक्ष दीपक कुमार खिरवाल , संयुक्त सचिव अभिषेक मिश्रा , सक्रिय सदस्य रौशन कुमार , गौतम सरकार , गोपाल चटर्जी , मानस घोष , सुभम शर्मा , जितेंद्र कुमार सिन्हा , अमित ठाकुर , किशोर ठक्कर , रौनक सिन्हा ,आलोक मजूमदार , दिलीप राम ,

संदीप कुमार भवसार , अनुज कुमार चौधरी , रोहित रुंगटा , रतन डे , बसंत कुमार , लखन महतो , रोहित निषाद , गणेश प्रसाद , भरत रुंगटा , अशोक कुमार शर्मा , प्रतिक चटर्जी , गौतम रुंगटा , आनंद गोप , राजीव गुप्ता , गब्बर , सौरभ कुमार , अजय ठाकुर आदि उपस्थित थे ।

Related Posts