Politics

सैनी के शपथ ग्रहण में NDA का शक्ति प्रदर्शन, पवन कल्याण-ललन सिंह पहुंचे, अनिल विज-आरती राव बनेंगे मंत्री*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

हरियाणा:नायब सिंह सैनी आज हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा बीजेपी के तमाम कद्दावर नेता इस समारोह में शामिल होंगे. शपथग्रहण समारोह दोपहर एक बजे होगा. सूत्रों के अनुसार, इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. देश भर से करीब डेढ़ दर्जन एनडीए नेताओं के भी शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने की उम्मीद है.

यह शपथ ग्रहण हरियाणा के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा क्योंकि हरियाणा में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बन रही है. नायब सिंह सैनी के साथ 10 से 12 मंत्री भी आज शपथ ले सकते हैं. हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें जीतीं थी वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की थी.

हरियाणा के मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण चंडीगढ़ पहुंचे. उन्होंने कहा, “नई सरकार को शुभकामनाएं. यह एक उल्लेखनीय, अभूतपूर्व उपलब्धि है. यह नेतृत्व की क्षमता को दर्शाता है.”

 

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल हरियाणा के मनोनीत सीएम नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने चंडीगढ़ पहुंचे.

 

हरियाणा के भावी सीएम नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कहा, “मेरी तरफ से उन्हें बधाई. हमने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है…और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस का सफाया हो रहा है लेकिन उसका अहंकार हर दिन बढ़ रहा है…

पीएम मोदी भी तीसरी बार सत्ता में आए, यह आगे भी जारी रहेगा…हमारे सही शासन के कारण लोग हमें चुन रहे हैं…इससे पता चलता है कि महाराष्ट्र और झारखंड में भी हम सरकार बनाएंगे…”

Related Posts