Politics

13 नवंबर को 1913 मतदान केन्द्रों पर 18,73,589 मतदाता करेंगे मतदान*  *विधानसभा निर्वाचन में उम्मीदवार के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रू. निर्धारित*  

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड। जमशेदपुर में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार विधानसभा निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी की गई । इस बाबत समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने विधानसभा निर्वाचन से संबंधी महत्वूर्ण जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों को दिया । उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव मौजूद रहे।

जारी अधिसूचना के अनुसार 25 अक्टूबरतक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे, 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी की तिथि निर्धारित की गई है, 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। 13 नवंबर को मतदान एवं 23 नवंबर को मतगणना होगी । जिले में चिन्हित कुल 1145 पोलिंग स्टेशन के 1913 बूथ पर पहले चरण में 13 नवंबर को 18,73,589 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एवं दूरी को मद्देनजर रखते हुए 44-बहरागोड़ा, 45-घाटशिला, 46-पोटका, 47-जुगसलाई के कुछ मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से सायं 04 बजे तक मतदान होगा वहीं शेष मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से सायं 05 बजे तक मतदान होगा। विवरणी निम्नवत है-

*विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/ मतदान की अवधि*

 

1. 44- बहरागोड़ा – 5 मतदान केन्द्र संख्या 9-11, 70, 88 में प्रातः 7.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक, शेष 259 मतदान केन्द्रों में प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे

 

2. 45- घाटशिला (अ.ज.जा) – 23 मतदान केन्द्र संख्या 1, 26-28, 94, 96-98, 116, 117, 119-121, 179, 180, 184-186, 191, 223, 227, 228, 257 में प्रातः 7.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक, शेष 268 मतदान केन्द्रों में प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे

3. 46- पोटका (अ.ज.जा) – 7 मतदान केन्द्र संख्या 271, 273, 274, 303, 306, 314, 318 में प्रातः 7.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक, शेष 319 मतदान केन्द्रों में प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे

4. 47-जुगसलाई (अ.जा) – 17 मतदान केन्द्र संख्या 49, 51, 52, 60, 62, 63, 127, 128, 139, 150-152, 155, 357, 367, 380, 381 में प्रातः 7.00 बजे से सायं 4:00 बजे तक, शेष 364 मतदान केन्द्रों में प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे

 

5. जमशेदपुर पूर्व- प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे

 

6. जमशेदपुर पश्चमि- प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे

Related Posts