Regional

आदित्यपुर में रेलवे प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला में शुक्रवार से रेलवे प्रशासन की ओर से आदित्यपुर गुमटी बस्ती में रेलवे की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया गया है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

रेलवे लैंड विभाग के अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि करीब 4000 वर्ग मीटर भूखंड को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां रेलवे का शेड निर्माण होना है।

सभी अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही सूचित कर दिया गया था, जिससे लोग स्वतः ही अपने अतिक्रमण को हटाने में जुटे रहे।

इस कार्रवाई के तहत 56 चिन्हित मकानों को तोड़ने का काम प्रारंभ किया गया है, जो रेलवे विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Posts