Regional

चास में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब बिक्री स्थलों पर की छापेमारी, एक गिरफ्तार मौके से 137 पीस 82.2 लीटर देशी शराब एवं महुआ शराब 70 लीटर किया जब्त

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर शुक्रवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने चास थाना के आईटीआई मोड़ एवं चास चेक पोस्ट अंतर्गत अवैध शराब बिक्री स्थल पर छापेमारी की।

मौके से उत्पाद टीम ने 137 पीस (82.2 लीटर) देशी शराब (फॉर साले इन वेस्ट बेंगल) एवं महुआ शराब को जब्त किया।

छापेमारी के क्रम में आइटीआइ मोड़ चास के होटल पर से बद्रीनाथ महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया एवं अन्य अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय पाल,अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंद्रपुरा महेश दास उपस्थित थे।

जानकारी हो कि, विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण – बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Related Posts