Crime

अवैध बालू खनिज का परिवहन करते पकड़ाये दो वाहन, प्राथमिकी दर्ज*  

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड। पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है ।

इसी क्रम में 19 अक्टूबर के अहले सुबह औचक जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में एक हाइवा (JHO5AQ – 2070) एवं एक 407 वाहन (JHO5AQ – 8675) को अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते हुए पाया गया,

जिसे जप्त कर क्रमशः एम. जी. एम थाना एवं मानगो थाना को सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।

जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया की आगे भी अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Posts