Crime

कामेगाड़ा में अज्ञात शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित टोकलो थाना क्षेत्र के कामेगाड़ा गांव में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को जब्त कर लिया। शव की पहचान के लिए उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

ग्रामीणों ने बताया कि शव पर जगह-जगह चोट के निशान हैं, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि मृतक की हत्या कर शव को सड़क पर फेंका गया है।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कराया और इसके बाद उसे चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल के शीत गृह में रखा गया है।

पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है और हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए विस्तृत छानबीन कर रही है।

Related Posts