ग्यारह हजार विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चतरा जिला स्थित कुंदा थाना क्षेत्र के पिंजनी गांव में ग्यारह हजार विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पह्चान पिंजनी गांव निवासी देवेंद्र यादव पिता देवनानंदन यादव के रूप में की गई। बताया जाता है देवेंद्र यादव अपने खेत में धान देखने गया था। वहीं खेत में ग्यारह हजार बोल्ट का विधुत प्रवाहित तार टूटकर गिरा हुआ था।
जिसे वह देख नहीं पाया और अनजाने में इसी क्रम में खेत में वह विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया।
जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
आस पास के लोग घटना को देखकर परिजनों को इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय थाना को फोन किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।