Crime

गिरिडीह में सड़क हादसा, तीन की मौत

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड : गिरिडीह जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पंडरी में हुआ. मृतकों में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के 60 वर्षीय कैलाश सिंह, 60 वर्षीय सुरेंद्र सिंह और बोकारो के 45 वर्षीय राजीव रंजन सिन्हा शामिल हैं.

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. हादसे की सूचना के बाद, देवरिया के मृतकों के रिश्तेदार और बोकारो के राजीव रंजन सिन्हा के परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंच गए. विक्की बरदियार, राजीव रंजन सिन्हा के भतीजे ने बताया कि तीनों लोग धनबाद से देवघर जा रहे थे.

वे स्विफ्ट डिजायर कार में थे और गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रही एक स्विफ्ट बोलेरो के साथ उनकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

Related Posts