Regional

पुलिस स्मृति दिवस पर रैली निकाली गई, पुलिस के कार्यों और शिक्षा की महत्ता पर किया जागरूक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानगो के कालिकानगर स्थित ए०पी०जे०ए०कलाम हाई स्कूल व इंटर कॉलेज के तत्वाधान में क्षेत्र में रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य पुलिस के कार्यों और उनके योगदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। रैली में बच्चों को शिक्षा की महत्ता पर स्लोगन की तख्तियों के माध्यम से जागरूक किया गया।

रैली का आयोजन कालिकानगर, जवाहरनगर और ए०पी०जे०ए०कलाम हाई स्कूल से शुरू होकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते हुए उलीडीह थाना पहुंचा।

वहां पर थानेदार और उपस्थित पुलिस पार्टी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर और शिक्षाविद् मोहम्मद ताहिर हुसैन ने पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों की भूमिका हमारे समाज और सुरक्षा में महत्वपूर्ण है। जब हम सोते हैं, तब वे हमारी सुरक्षा के लिए जागते हैं। हमें इनसे सीख लेकर एक बेहतर समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए।

डॉक्टर अफरोज शकील और रफत आरा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए,

और इसके लिए पुलिसकर्मियों के अनुशासन और समर्पण से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि एक अच्छा समाज बने।

इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ मोहम्मद अफरोज, झुंपा पोद्दार, अनु मंडल, सुनील पांडे, मोहम्मद अंसार आलम, सबीना परवीन समेत कई शिक्षक गण उपस्थित थे।

Related Posts