सरायकेला – खरसावाँ पुलिस की छापेमारी में डोडा और अवैध देशी शराब बरामद, विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर अभियान तेज
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सरायकेला खरसावाँ जिले में विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध शराब निर्माण और मादक पदार्थों की बरामदगी को लेकर पुलिस द्वारा सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान सरायकेला – खरसावाँ के पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पिछले कुछ महीनों से निरंतर जारी है। इसी कड़ी में, पुलिस को अवैध महुआ शराब और डोडा की गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
इस दल ने कुचाई थाना (लभंगा ओपी) अंतर्गत ग्राम सियाडीह, टोला बुरसूडीह में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को देशी महुआ शराब चुलाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। मौके से 03 गैलन में करीब 90 लीटर अवैध देशी महुआ शराब जब्त की गई।
इसके अतिरिक्त, 20-20 लीटर के 02 गैलन में कुल 40 लीटर शराब और बरामद की गई, जिससे कुल बरामद शराब 130 लीटर हुई। मौके पर 1500 किलोग्राम जावा महुआ और डोडा का 30 किलोग्राम का भंडार भी जब्त किया गया।
पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाली भट्टी को ध्वस्त कर दिया और मौके पर मौजूद दो मोटरसाइकिलें – पेशन प्रो (रजिस्ट्रेशन नंबर OR14K – 2145) और होंडा एसपी 125 (रजिस्ट्रेशन नंबर JH22G 6289) भी जब्त कीं। छापेमारी के बाद कुचाई थाना में अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
अभियुक्त की जानकारी:
नाम: एतवा मुंडा
उम्र: 20 वर्ष
पिता का नाम: गाजी राम मुंडा
पता: सियाडीह, टोला बुरसूडीह, थाना कुचाई (दलभंगा ओपी), जिला सरायकेला – खरसावाँ
जप्त सामान की सूची:
1. 130 लीटर अवैध महुआ देशी शराब (5 गैलन)
2. 1500 किलोग्राम जावा महुआ
3. 30 किलोग्राम डोडा
4. पेशन प्रो मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर OR14K – 2145)
5. होंडा एसपी 125 मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH22G 6289)
छापामारी दल के सदस्य:
1. पु.अ.नि. नरसिंह मुण्डा, थाना प्रभारी, कुचाई थाना
2. पु.अ.नि. रविन्द्र मुण्डा, ओ.पी. प्रभारी, दलभंगा ओ.पी.
3. स.अ.नि. रास बिहारी यादव, दलभंगा ओ.पी.
4. स.अ.नि. बिनोद मांझी, दलभंगा ओ.पी.
5. हव. बिरसा मुण्डा, कुचाई सैट-02
6. हव. धीरेन्द्र तिवारी, आई.आर.बी. सैट-146
7. आई.आर.बी. के सशस्त्र जवान, कुचाई सैट-02 एवं दलभंगा ओ.पी.
इस मामले में कुचाई थाना काण्ड संख्या 35/24, दिनांक 20 अक्टूबर 2024, के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।