Regional

नोवामुंडी कॉलेज के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता साईकिल रैली निकाली गई

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।नोवामुंडी कॉलेज के तत्वाधान में विधानसभा आम चुनाव 2024 को शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीप नोडल अधिकारी सह सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा की अगुवाई में नोवामुंडी थाना से नोवामुंडी कॉलेज तक मतदाता जागरूकता साईकिल रैली निकाली गई।

साईकिल द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ नोवामुंडी थाने से प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खण्डेलवाल एवं प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की ने हरी झंडी दिखा कर किया। मतदाता रैली के नोवामुंडी कॉलेज पहुंचने पर हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने पदाधिकारियों एवं अतिथियों का करतल ध्वनि व पुष्पवर्षा से उनका स्वागत किया।इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने पदाधिकारियों को बुके प्रदान कर उनको सम्मानित किया।


स्वीप नोडल अधिकारी श्री अर्नव मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मतदान के प्रति शपथ दिलाया।उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित कर कहा कि आपका एक मत सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। आप मतदान के प्रति जागरूक होकर बिना किसी प्रलोभन के अपना मतदान करें।

मतदान करना और और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 13 नवंबर को विधानसभा का मतदान दिवस है उस दिन सभी मतदाता अपने- अपने केन्द में जाकर मतदान करें और आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। उन्होंने अपने संबोधन के जरिए नवयुवक छात्र- छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।


मौके पर उपस्थित एसडीओ जगन्नाथपुर महेन्द्र छटोन उरांव एवं एसडीपीओ किरीबुरु अजय केरकेट्टा ने भी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बाद पदाधिकारियों द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंच संचालन प्रो कुलजिन्दर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुकेश कुमार सिंह ने किया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी नोवामुंडी पप्पु रजक, अंचल अधिकारी जगन्नाथपुर मनोज कुमार मिश्रा, डीईईओ, नोवामुंडी ब्लॉक वेल्फेयर ऑफिसर रविंद्र कुमार सिंह देव,टाटा स्टील हेड एडमिनिस्ट्रेशन दीपक श्रीवास्तव ,सीनियर मैनेजर निशिकांत सिंह, एवं फॉरेस्ट ऑफिसर के अतिरिक्त काफी संख्या में गणमान्य सज्जन, कॉलेज के सभी शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

Related Posts