अवैध शराब और बीयर लेकर जा रही गाड़ी पलटी, राहगीर लूट कर भागे
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: भंडरा से बेड़ो स्टेट हाईवे सड़क में झीको देवी मंडप के पास एक टाटा एस गोल्ड रजिस्ट्रेशन नंबर jh01ff 5135 गाड़ी पलट गई .यह गाड़ी संजय यादव के नाम से रजिस्टर्ड है.इस गाड़ी में शराब एवं बियर का अवैध परिवहन किया जा रहा था. शराब को छुपाने के लिए शराब के पेटियों के ऊपर मवेशी चारा खली के बोरा रखा हुआ था.
गाड़ी जैसे ही पलटी खली के बोरा अलग हो गए और गाड़ी में लदा अवैध शराब का पेटी बाहर आ गया .यह देखते ही राहगीर रुक-रुक कर शराब की पेटी ले लेकर भाग गए. पुलिस के पहुंचने से पहले गाड़ी में लदा हुआ शराब एवं बियर की पेटियों को राहगीर लेकर भाग गए.
आसपास के लोगों के अनुसार शराब एवं बियर का यह खेप नकली शराब का धंधा से जुड़ा हुआ माना जा रहा है गाड़ी में लदा हुआ शराब एवं बियर नकली था या असली इसका पता आबकारी विभाग लगाएगा|