Crime

अवैध शराब के विरुद्ध चतरा उत्पाद विभाग ने की बड़ी कार्यवाई, 90,000 लीटर शराब जब्त, 3 गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चतरा में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उपायुक्त चतरा रमेश घोलप एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सिमरिया के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व अंचलाधिकारी टंडवा के अलावा उत्पाद विभाग एवं टंडवा थाना की संयुक्त टीम कर रही थी। छापामारी के दौरान 27000 लीटर विदेशी शराब, 63000 लीटर बियर, 616 लीटर करीब महुआ शराब जब्त एवं विनष्ट किया। छापामारी में 03 व्यक्तियों को अवैध शराब रखने एवं अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया।

आरोपीयों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।

अधीक्षक उत्पाद, चतरा के द्वारा जानकारी दी गई कि उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के पूर्व से हीं जिले में अभियान चलाकर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है

 

और आगे भी अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध इसी प्रकार सघन छापामारी अभियान जारी रहेगा।

Related Posts