दुखद घटना* *सक्रिय रक्तदाता ने की आत्महत्या*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चाईबासा में मरीज को रक्त की कमी ना हो, हमेशा खुद को रक्त से कमी होने वाले मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने में सक्रिय रहने वाले, आदिवासी उरांव समाज रक्तदान समूह, चाईबासा की सक्रिय सदस्य व प्रेरक बान टोला (मेरी टोला) चाईबासा निवासी कुलदीप तिर्की ने अपने घर पर फंदे में झूल कर आत्महत्या कर ली है। समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस अपनी जांच पड़ताल में लगी हुई है। सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी और वो खाना खाने के बाद कुलदीप घर में रह गया, और उसकी पत्नी उसकी ननद के घर चली गई।
जब वो लौटी तो देखी है कि उसका पति कुलदीप तिर्की फंदे में झूला हुआ है। विदित हो कि कुलदीप तिर्की सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी अपनी रुचि,
सहभागिता को निभाता था। आज की इस घटना से पूरा मोहल्ला में सन्नाटा छाया हुआ है।