रेल सिविल डिफेंस ने रेल लोकों पायलटों की मतदान सौ फीसदी रहे, लिया संकल्प*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर टाटानगर रेल सिविल डिफेंस ने झारखंड में निर्वाचन विधानसभा चुनाव में टाटानगर के रेल लोकों पायलटों की मतदान सौ फीसदी रहे इसके लिए रेल सिविल डिफेंस ने मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत लोको पायलटों को अपना मतदान करने का संकल्प लेते हुए मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गई।
पायलटों को बताई गई की वैसे कर्मचारी ड्यूटि तैनाती के कारण मतदान के दिन बुथ में उपस्थित ना हो सकते है वे फॉर्म न० 12 को भर कर अपना मतदान कर सकते हैं और अपना वोट आवश्य दे ।
मतदान केंद्र में सत्यापन के रूप में दिखाई जाने वाले स्वयं का विभागीय आई कार्ड बैक पासबुक फोटो रहित पेन कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाईसेंस और अन्य कागजात दिखाकर अपना वोट दे सकते है ।
मालुम हो झारखण्ड विधानसभा निर्वाचन मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रेल सिविल डिफेंस टीम रेल क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनी और रेलवे के विभिन्न विभागों में जाकर कर्मचारीयों को मतदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।