भाजपा प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ किया नामांकन, चाईबासा में गूंजे गाजे-बाजे

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में भाजपा की चाईबासा विधानसभा से प्रत्याशी गीता बालमुचू ने गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद अपने समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के साथ चाईबासा स्थित पुराने डीसी कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। सभा के दौरान गीता बालमुचू ने अपने चुनावी एजेंडे पर जोर देते हुए विकास के मुद्दों को जनता के सामने रखा। बड़ी संख्या में उपस्थित समर्थकों ने बालमुचू के समर्थन में नारेबाजी की और पूरे उत्साह के साथ रैली में भाग लिया।
इसी क्रम में, मझगांव विधानसभा से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रत्याशी बड़कुंवर गगराई ने गीता पेट्रोल पंप के समीप स्थित अपने आवास से अपनी माता जी का पांव छूकर आशीर्वाद लिया और समर्थकों के साथ नामांकन के लिए रवाना हुए।
गगराई ने जिला समाहरणालय, चाईबासा में नामांकन दाखिल किया।
नामांकन से पहले निकाली गई विशाल रैली में समर्थकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बड़कुंवर गगराई के पक्ष में जोरदार नारे लगाए।
दोनों उम्मीदवारों के नामांकन से चाईबासा और मझगांव विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और भाजपा के कार्यकर्ता जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।