Crime

डीसी एसपी ने मण्डल कारा मे छापामारी कर जाँच किया,कैदीयों मे मचा हड़कंप

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लोहरदगा में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्णा एवं एसपी हारिस बिन जमां के नेतृत्व में लोहरदगा मंडल कारा मे छापेमारी किया गया। यह छापेमारी लगभग एक घंटे तक चली। इस दौरान मंडल कारा के विभिन्न कैदी वार्ड का तलाशी ली गई । तलाशी के क्रम में कोई भी आपत्तिजनक सामान किसी वार्ड से बरामद नहीं हुआ। हालांकि अहले सुबह जांच अभियान और छापेमारी को लेकर पूरे मंडल कारा में हड़कंप मचा रहा। यह समय कैदियों की गिनती का होता है। इसी समय पुलिस-प्रशासन की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी।

अचानक से पुलिस-प्रशासन की टीम के पहुंचने पर हड़कंप मच गया। इसके बाद डीसी-एसपी के नेतृत्व में पूरे मंडल कारा परिसर की बारीकी से जांच हुई है। डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडलकारा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. कहा कि मंडलकारा के सभी वार्ड की गहन जांच पड़ताल करने के लिए टीम को छापामारी में लगाया गया था. इसमें किसी तरह के आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई है. वहीं एसपी हारिस बिन जमां ने कहा कि पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश पर मंडलकारा में छापामारी की गयी है. यह रूटीन जांच है.

जेल के अंदर रहकर भी कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से चुनाव को प्रभावित करने की संभावना पर सर्च अभियान चलाया गया. आने वाले समय में मंडलकारा में इस तरह की रूटीन जांच जारी रहेगी.बारीकी से सभी वार्ड एवं बंदियों की तलाशी की गयी. कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

छापेमारी में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेटा, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, सदर अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार, जेलर सुबोध कुमार , सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर, सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ जिला पुलिस बल के जवान भी शामिल थे।

Related Posts