हिमंता बिस्वा सरमा का आरोप: ‘झारखंड में घुसपैठियों की सरकार, एनडीए की होगी जीत’
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के साकची स्थित बोधि मंदिर मैदान में असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार बननी तय है और वर्तमान सरकार जनता की नहीं, बल्कि ‘घुसपैठियों, माफियाओं और दलालों’ की है। उन्होंने राज्य में हो रही प्रश्नपत्र लीक की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इससे झारखंड के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
सरमा ने कहा, “पिछले तीन महीनों से हम झारखंड का दौरा कर रहे हैं। यह एकमात्र ऐसा राज्य है जहां बार-बार प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं। यह सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। झारखंड में जनता की नहीं, बल्कि ‘बंटी और बबली’ की सरकार है। जहां भी हेमंत सोरेन जाते हैं, वे अपनी पत्नी कल्पना सोरेन का नाम लेते हैं। यह समझ नहीं आता कि सरकार चल रही है या सिनेमा की शूटिंग हो रही है।”
हिमंता बिस्वा सरमा ने हुसैनाबाद का जिक्र करते हुए कहा कि जब झारखंड की धरती भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू और भगवान राम-कृष्ण की है, तो वहां ‘हुसैनाबाद’ नाम कैसे हो सकता है। उन्होंने वादा किया कि भाजपा सरकार बनने के बाद हुसैनाबाद का नाम बदलकर ऐसा नाम रखा जाएगा जो झारखंड और उसकी संस्कृति के अनुरूप हो।
उन्होंने राज्य में बढ़ रही घुसपैठ की समस्या पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को तुष्टिकरण के लिए बसाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, “भाजपा की सरकार बनने के बाद, 23 नवंबर के बाद, कानून के तहत इन घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम किया जाएगा।”
सरमा ने आगे कहा कि झारखंड की डेमोग्राफी बदल रही है, लेकिन झामुमो और कांग्रेस को इसकी परवाह नहीं है। उन्होंने भाजपा की जीत पर जोर देते हुए कहा, “हम जैसे अयोध्या में बाबर को उखाड़ फेंककर राम मंदिर का निर्माण कर रहे हैं, वैसे ही देश के भीतर बसे ‘बाबर’ को भी उखाड़ फेंकेंगे।”
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद सीजीएल घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने राज्य में बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा करते हुए कहा कि बालू मुफ्त दिया जाएगा ताकि लोग आसानी से मकान बना सकें।
अंत में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर राज्य में 1.5 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 में किए गए वादों के बावजूद राज्य के युवाओं को न तो नौकरियां मिलीं और न ही बेरोजगारी भत्ता।
सरमा ने जोर देकर कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनाना जरूरी है ताकि राज्य को घुसपैठियों और माफियाओं से मुक्त किया जा सके और जनता की सरकार स्थापित हो सके।