झामुमो की तीसरी लिस्ट में चमरा, सुखराम, स्नेहलता, योगेंद्र और जिगा को टिकट*
न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बुधवार को ही अपनी तीसरी लिस्ट जारी की। इसमें कुल पांच कैंडिडेट के नाम हैं। विधायक चमरा लिंडा को फिर से विशुनपुर से टिकट मिला है।
सुखराम उरांव चक्रधरपुर, जिगा सुसारण होरो सिसई से, स्नेहलता कंडुलना खूंटी से और गोमिया से योगेन्द्र प्रसाद को कैंडिडेट बनाया गया है। इससे पूर्व बुधवार के ही दिन जारी कुल दूसरी सूची में सांसद महुआ माजी को रांची सीट से कैंडिडेट बनाया गया था।
मंगलवार को जारी पहली सूची में 35 कैंडिडेट का नाम था जिसमें 22 सीटिंग विधायकों को टिकट फिर से दिया गया है।