Regional

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन, भंडारण को लेकर चलाया जा रहा जांच अभियान, दो हाइवा जप्त* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध छापेमार कार्रवाई जारी है।

इसी क्रम में जिला खनन कार्यालय एवं कोवाली थाना पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गए औचक जांच अभियान में बालू लदे एक हाइवा (JHO5AP – 8804)

एवं गिट्टी लदे हाइवा (OR23C – 5067) को अवैध रूप से खनिजों का परिवहन करते हुए पाया गया । दोनों वाहनों को जप्त कर कोवाली थाना को सुपुर्द किया गया एवं अग्रेतर कारवाई की जा रही है।

Related Posts