कोडरमा पुलिस ने गांजा की खेप बरामद की, चुनावी सख्ती के तहत कार्रवाई

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:कोडरमा में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कोडरमा जिले में अवैध गतिविधियों पर सख्ती बरतने के निर्देश पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जारी किए गए हैं। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तिलैया थाना अंतर्गत ग्राम झलपो में कमलेश सिंह की दुकान पर छापेमारी कर 2.42 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
विशेष छापेमारी टीम की कार्रवाई
23 अक्टूबर 2024 को प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में तिलैया थाना कांड संख्या 273/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b) (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गांजा की इस बरामदगी को लेकर अग्रिम जांच जारी है। हालांकि, इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बरामद सामान
• 2.42 किलोग्राम गांजा बरामद
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
• अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कोडरमा
• विनय कुमार, प्रभारी, तिलैया थाना
• निताई चंद्र साहा, पुलिस अवर निरीक्षक, तिलैया थाना
• प्रतिभा कुजूर, पुलिस अवर निरीक्षक, तिलैया थाना
• सुजीत कुमार सिंह, सहायक उपनिरीक्षक, तिलैया थाना
• सशस्त्र बल, तिलैया थाना
चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर सख्ती बरतने के तहत कोडरमा पुलिस की इस कार्रवाई को अहम माना जा रहा है।