लोहरदगा मे दिन दहाड़े हवाई फायरिंग तीन अपराधियों क़ो हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल चुनाव मे सभी वारंटी और अपराधी पर कड़ी नजर है : श्रेद्धा केरकेट्टा (एसडीपिओ )
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के पतरा टोली में दिन दहाड़े हवाई फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने मंगलवार क़ो प्रेस वार्ता कर मामला का उदभेदन करते हुए बताया की 12 अक्टूबर को दिन दहाड़े लेवी वसूलने के लिए भय बनाने का प्रयास किया।
अपराधी लाल रौशन नाथ शाहदेव, पियुष कुमार और राजेश कुमार को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इनके पास से पुलिस को एक 3.15 बोर का एक देशी कट्टा, एक छह चक्रीय रिवाल्वर और तीन जिंदा कारतूस जिसमें एक मिस फायर गोली बरामद किया गया। अपराधियों को पतरा टोली के पेट्रोल पंप के समीप से गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी टीम में, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, आदर्श कुमार, संजय कुमार, रविकांत प्रसाद, सारिक खान, मेश सिंह, चन्द्रदीप मेहता, चालक आरक्षी-256-सत्य किशोर कुमार, चालक आरक्षी-713-मुकेश कुमार शर्मा, आदि शामिल थे|