_ठेकेदार से 5 लाख की रिश्वत ले रहा था सब इंजीनियर, तभी आ गई लोकायुक्त पुलिस_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्य प्रदेश: खरगोन में इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को लोकायुक्त टीम ने कसरावद ब्लॉक में सब इंजीनियर को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोप है कि मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के सब इंजीनियर राहुल मंडलोई ने फरियादी से रिश्वत मांगी थी. लोकायुक्त अधिकारी के मुताबिक, ”ग्राम साटकुर निवासी ठेकेदार ओमप्रकाश पाटीदार ने मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत बनने वाले रोड का निर्माण करवाया गया था.
ओमप्रकाश पाटीदार भाजपा से जुड़े हुए नेता भी हैं. सब इंजीनियर राहुल मंडलोई ने लंबित बिलों का भुगतान करने के एवज में 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद ओमप्रकाश पाटीदार ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की.
जांच में रिश्वत की बात सही पाई गई. इसके बाद योजना के मुताबिक ओमप्रकाश पाटीदार 5 लाख रुपये लेकर राहुल मंडलोई के पास पहुंचे और इशारा मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.”