Regional

डा.सौम्य सेनगुप्ता को मिला एक्सिलेंस डॉक्टर्स की मिली उपाधि* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: झारखंड के मधुमेह और थायराइड रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में प्रसिद्ध चाईबासा शहर के लोकप्रिय डॉक्टर सौम्या सेन गुप्ता को वी केयर मीडिया फाउंडेशन के द्वारा *एक्सीलेंस डॉक्टर* अवार्ड से सम्मानित किया गया है । ज्ञात हो कि डॉक्टर सेन गुप्ता निरंतर मधुमेह एवं थायराइड से संबंधित जटिलताओं को समझने और उसके सरल और सस्ते समाधान के लिए प्रयत्नशील है, इस दिशा में किए जा रहे उनके शोध देशभर के मंचों पर सम्मानित हो रहे हैं, उनकी लोकप्रियता चाईबासा ही नहीं बल्कि पूरे कोल्हान क्षेत्र में है।

उनके पास लोग मधुमेह और उससे जुडी कई कठिनाइयों से बचाव और इलाज के लिए दूर-दूर से संपर्क करते हैं, उन्होंने चिकित्सा विज्ञान को मधुमेह से पीड़ित लोगों के राहत हेतु सुलभ और सुविधाजनक चिकित्सा पद्धति की पहल की है, वे टेलीकॉम फेंसिंग के द्वारा भी लोगों को चिकित्सीय सुझाव प्रदान कर उन्हें लाभान्वित करते हैं,

उनके द्वारा समय-समय पर चिकित्सा शिविरों के माध्यम से लोगों को की निशुल्क जांच कर उनको औषधियां भी प्रदान की जाती है, उनकी कार्यप्रणाली और चिकित्सा पद्धति से लोग बड़ी संख्या में लाभान्वित हो रहे हैं उनका जोर मधुमेह से बचने के लिए जीवन शैली में परिवर्तन की ओर रहता है ।

उनकी इस सफलता से उन्हें लोग बधाइयां दे रहे हैं।

Related Posts