गुवा लौह अयस्क खदान में 31वाँ खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह मना
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सेल, बोकारो इस्पात संयंत्र के गुवा लौह अयस्क खदान में शुक्रवार को 31वाँ खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया गया, जिसमें ए-1 समूह निरिक्षण दल के कंवेनर जितेंद्र कुमार वरिय प्रबंधक (खनन), पाखर बक्साईट खदान, मेसर्स हिडाल्को, सदस्य पीबी मिश्रा मेसर्स टाटा स्टील, संजय शर्मा तथा वंगलपुडी कुमार, मेसर्स हिडाल्को और अभिषेक कुमार, मेसर्स हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से मौजूद थे।
भारतीय खान ब्यूरो, खान मंत्रालय, भारत सरकार का प्राथमिक मिशन खनिज और खान पर्यावरण संरक्षण के लिए भारत सरकार की विनियामक एजेंसी है जिसका उद्देश्य पर्यावरण पर न्यूनतम प्रतिकूल प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए खानों के विनियामक निरीक्षणों, खनन योजनाओं के अनुमोदन और पर्यावरण प्रबंधन योजनाओं के माध्यम से देश के खनिज संसाधनों (अभितट और अपतटीय दोनों) के व्यवस्थित और वैज्ञानिक विकास को बढ़ावा देना है।
भारतीय खान ब्यूरो, रांची क्षेत्र, 31वें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के अवसर पर गुवा लौह अयस्क खदान के तत्वावधान में खान निरीक्षण और प्रचार प्रसार के लिए गुवा लौह अयस्क खदान को मनाने का शानदार अवसर मिला है।
ए-1 समूह निरिक्षण दल के कंवेनर जितेंद्र कुमार ने कहा कि खनन उद्योग का हमारे राष्ट्रीय निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान है। भारतीय खान ब्यूरो के रांची क्षेत्र का इस वर्ष का. आज का कायाकल्प करें है। वैज्ञानिक खनन के निरंतर सुधार के साथ कल जीवित रहें, खनिज संरक्षण जागरूकता, संसाधनों का प्रभावी उपयोग और खनन के सतत विकास की उपलब्धि, भारत में एक अलग पहचान देता है। जिसके कारण इस क्षेत्र की सभी खदानें उत्तरोत्तर प्रगति कर रही हैं।
खनन भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार है जो संगठन, समाज और राष्ट्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। स्वागत भाषण गुवा लौह अयस्क खदान के महाप्रबंधक (खान) डॉ टीसी आनंद ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन गुवा लौह अयस्क खदान के महाप्रबंधक संजय बनर्जी ने दिया। सारे कार्यक्रमों कि व्यवस्था गुवा लौह अयस्क खदान के महाप्रबंधक (पर्सनल) प्रवीण कुमार सिंह ने किया।मंच संचालन गुवा लौह अयस्क खदान के महाप्रबंधक संजय बनर्जी ने किया तथा कहा कि पर्यावरण उन सभी भौतिक, रासायनिक एवं जैविक कारकों की समष्टिगत इकाई है जो किसी जीवधारी अथवा पारितंत्रीय आबादी को प्रभावित करते हैं तथा उनके रूप, जीवन और जीविता को तय करते हैं। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इससे पूर्व खदानों का निरीक्षण निरीक्षण दल टीम के द्वारा किया गया। साथ ही डीएवी स्कूल,इसको मिडिल स्कूल,गुवा सेल अस्पताल तथा सेल कर्मियों के द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक एसपी दास, महाप्रबंधक आरके सिन्हा, डॉ सीके मंडल, डॉ विप्लव दास, डॉ टीसी आनंद, संजय बनर्जी,मो इकबाल, संजय कुमार, आलोक यादव, जयश्री नंदकोलियर,उषा राय इत्यादि उपस्थित थे।