Crime

चांडिल : कपाली में अवैध हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार, लोडेड देसी पिस्तौल बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी की पुलिस ने अंसार नगर क्षेत्र में छापामारी कर एक मकान से लोडेड अवैध देसी पिस्तौल बरामद की और तीन युवकों को गिरफ्तार किया। कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अंसार नगर, डैमडुबी में एक व्यक्ति के घर में हथियार रखा हुआ है। सूचना के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर छापामारी की।

छापामारी के दौरान हांसाडुंगरी, फातिमा मस्जिद के पास रहने वाले 23 वर्षीय शेख समीर उर्फ शेख सदाय की निशानदेही पर अंसार नगर निवासी 35 वर्षीय अरबाज अंसारी के घर से एक लोडेड देसी पिस्तौल बरामद की गई। जांच के दौरान पुलिस ने पिस्तौल की मैगजीन में दो जिंदा गोलियां और एक जियो कंपनी का की-पैड मोबाइल भी बरामद किया। इसके अतिरिक्त हांसाडुंगरी निवासी अफाक को भी मौके पर गिरफ्तार किया गया।

कपाली ओपी में सअनि मो. वसीर खान के बयान पर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस छापामारी में कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, पुअनि कौशल कुमार, सअनि मो. बसीर खान, और कपाली ओपी के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Related Posts