पूर्वी सिंहभूम में विधानसभा निर्वाचन 2024 के लिए 51 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिला में विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 51 प्रत्याशियों ने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इन प्रत्याशियों में निर्दलीय और विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार शामिल हैं।
44- बहरागोड़ा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी:
रंजीत चाटियाल (निर्दलीय)
धीरेंद्र नाथ बेरा (निर्दलीय)
अशोक महतो (निर्दलीय)
अर्जुन कुमार टुडू (निर्दलीय)
फनी भूषण महतो (निर्दलीय)
हर प्रसाद सिंह सोलंकी (SUCI कम्युनिस्ट)
सूरज गोप (निर्दलीय)
कविता साव (निर्दलीय)
45- घाटशिला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी:
भवतारण महाली (निर्दलीय)
सुनील कुमार मुर्मू (निर्दलीय)
रामदेव हेम्ब्रम (निर्दलीय)
दिकू बेसरा (SUCI कम्युनिस्ट)
विक्रम किस्कु (निर्दलीय)
46- पोटका विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी:
सुबोध सिंह सरदार (निर्दलीय)
महेंद्र मुर्मू (निर्दलीय)
बब्लू टोप्पो (निर्दलीय)
सागर बेसरा (निर्दलीय)
सुरधु माझी (अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया)
चन्द्राय माहली (निर्दलीय)
47- जुगसलाई विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी:
चन्दन भुइयां (निर्दलीय)
बिजय कुमार मछुआ (निर्दलीय)
विनोद स्वांसी (JLKM)
दुखु मछुआ (निर्दलीय)
विमल किशोर बैठा (निर्दलीय)
48- जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी:
मिनेमा गोंडल (निर्दलीय)
रौशन सुंडी (निर्दलीय)
रवि कुमार ठाकुर (निर्दलीय)
बब्लू खूंटिया (निर्दलीय)
अमित कुमार (निर्दलीय)
चन्दन यादव (निर्दलीय)
राजेश कुमार (समाजवादी पार्टी)
माधवेन्द्र मेहता (JPP)
गोपाल लोहार (निर्दलीय)
प्रीतम सिंह भाटिया (निर्दलीय)
दिनकर कच्छप (निर्दलीय)
आनंद कुमार पत्रलेख (निर्दलीय)
सिंटू कुमार (निर्दलीय)
49- जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी:
बच्चे लाल भगत (निर्दलीय)
जी जयराम दास (निर्दलीय)
सरयू दुसाध (निर्दलीय)
बाबर खान (AIMIM)
रंजीत दास (आदर्श संग्राम पार्टी)
विजय तिवारी (निर्दलीय)
चन्दन प्रसाद (निर्दलीय)
अजित कुमार यादव (समाजवादी पार्टी)
डॉ. ओम प्रकाश आनंद (समाजवादी पार्टी)
सरोजनी साह (निर्दलीय)
संतोष कुमार राय (निर्दलीय)
नीतू कुमारी (निर्दलीय)
तपन महतो (JLKM)
प्यारेलाल साहू (लोकहित अधिकार पार्टी)
विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय और निर्दलीय प्रत्याशियों की व्यापक भागीदारी से मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है। सभी प्रत्याशी क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के मुद्दों को लेकर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।