*उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर मिनी अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव* के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव के आलोक में जिला उत्पाद बल के सहयोग से *गोमिया थाना अंतर्गत हजारी मोड़ लड्डू फैक्ट्री के पास श्रेया ट्रेडर्स के गोदाम पर छापामारी* की गई।
छापामारी के क्रम में गोदाम से अवैध विदेशी शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। *गोदाम मालिक सूरज साव पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर फरार अभियोग दर्ज* किया जा रहा है। छापामारी दल में *निरीक्षक उत्पाद बिजय पाल,अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास* उपस्थित थे।
मौके से टीम ने *कुल 934.00 लीटर अवैध विदेशी शराब* जब्त किया है। जिसमें *नीले रंग के जरकीन में 400 ली० सुषव (Spirit ), 02 अलमूनियम के ड्रम में तैयार विदेशी शराब 160 ली०, Royal Stag 375 ml- 1200 पीस, Iconic White 375 ml- 240 पीस, Imperial Blue 375 ml- 480 पीस,
Royal Challenge 375 ml- 72 पीस, Mc Dowell No. 1 375 ml- 72 पीस, Royal Enfield JH 09 AY 9087, Passion Pro JH 09 Y 0328, Caramel – 10 ली० एवं विभिन्न ब्रांड के लेबल, ढ़क्कन, स्टीकर, सरकारी होलोग्राम इत्यादि* शामिल है।