कुम्हार प्रजापति ट्रस्ट ने दीपावली मे मिट्टी के बर्तन से टैक्स माफ की माँग किया स्थानीय कुम्हार की दीपावली से घर को सजायें, चीनी समानों का बहिष्कार करें : प्रेम प्रजापति (जिला अध्यक्ष )

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : लोहरदगा कुम्हार प्रजापति ट्रस्ट लोहरदगा जिला के उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण एवं जिले के अन्य पदाधिकारी से मुलाकात की एवं सभी पदाधिकारी को ट्रस्ट की ओर से दीपावली की शुभकामनाएं दी गई जिले के सभी सनातनी बांधवों से ट्रस्ट अपील करती है कि लोकल वस्तु का उपयोग अधिक से अधिक करे एवं चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें जिससे कि स्थानीय जो कुम्हार कलाकार हैं हम सनातनियों के लिए लगभग दो महीना से दीपावली के सजावट के बहुत से समान बना रही हैं इसमें परिवार के एक-एक बच्चा लगता है
समाज में देने के लिए दिन रात के परिश्रम के स्वरूप हम लोगों के बीच में आता है इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मिट्टी के समान ही समाज के लोग अधिक से अधिक ले जिससे कि समाज में एक नयापन आ सके इस सम्बन्ध में उपायुक्त महोदय को एक ज्ञापन दिया गया है उसमें समाज ने यह आग्रह किया है कि मिट्टी के सामान बेचने वाले लोगों से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्हें प्रोत्साहन हेतु धनतेरस कच्ची दिवाली पक्की दिवाली पूरे नगर क्षेत्र में टैक्स न लिया जाए इस चुनाव के पर्व में सभी राजनीतिक दलों से भी कुम्हार समाज अपील करती है
केवल आप हमारे वोट ना ले बल्कि हमारे समाज में 80% लोग इसी जीविका से जीवित है उनके विषय में भी आप लोग सोचे समाज ने यह निर्णय लिया है कि एनडीए सरकार या यूपीएस सरकार जो कुम्हार समाज के विषय में मंथन करेगी वैसे पार्टी को ही मतदान करने का विचार कर रही है जिला अध्यक्ष प्रेम किशोर प्रजापति ने राजनीतिक दलों से या मांग करती है कि भंग माटी कला बोर्ड का पूर्ण गठन हो सभी प्रखंडों में जहां पर कुम्हार रहते हैं और मिट्टी से काम करते हैं उनके लिए नजदीक के क्षेत्र के गैर मजूरवा जमीन मुहैया कराया जाए जिससे कि मिट्टी के बर्तन बनाने में उसका उपयोग हो सके सभी प्रखंड मुख्यालय में सस्ती दरों मिट्टी के समान को पकाने के लिए लकड़ी कोयला की व्यवस्था करेंगे वैसे ही राजनीतिक दल के लोगों को समाज मतदान करेगी ट्रस्ट के संरक्षक वासुदेव प्रजापति ने सभी सनातन से अपील किए हैं
कि अपने-अपने घरों पर कुम्हार से बने हुए वस्तु का अधिक से अधिक उपयोग करें साथ ही साथ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहे की जब शुभ कार्य में विवाह किसी भी अनुष्ठान में हमारे कुम्हार समाज के वास्तु का अधिक से अधिक उपयोग होता है
तो इस दीपावली पर भी समाज को प्रोत्साहन करें जिससे कि समाज के लोगों का जीवन स्तर सुधर सके इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम किशोर प्रजापति विनोद प्रजापति वासुदेव महतो संजय महतो अमित कुमार आदि लोग शामिल थे|