लेस्लीगंज में 24 बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिलों से भरी ट्रक जब्त, वैध दस्तावेज नहीं पाए गए
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू जिला स्थित लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार शाम लगभग 4 बजे राज्य कर पदाधिकारी, पलामू अंचल, डालटनगंज की टीम ने एक ट्रक से 24 नई मोटरसाइकिलें बरामद की। राज्य कर पदाधिकारी अंकेश अलंकार ने पुलिस अधीक्षक पलामू को सूचना दी कि एक लाल रंग की टाटा 112 ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर JH03F 3340) डालटनगंज से लेस्लीगंज की ओर जा रही है, जिसमें हीरो कंपनी की नई मोटरसाइकिलें लदी हुई हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लेस्लीगंज थाना पुलिस की टीम ने छापामारी दल का गठन किया और संदिग्ध ट्रक को रोका। ट्रक के चालक से ट्रक में लदी 24 मोटरसाइकिलों के वैध दस्तावेज दिखाने की मांग की गई,
लेकिन चालक कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत करने में असफल रहा। इसके बाद ट्रक और उसमें लदी सभी मोटरसाइकिलों को लेस्लीगंज थाना लाकर विधिवत जप्त कर लिया गया और सुरक्षा की दृष्टि से थाने में रखा गया है।
बरामद सामान:
1. लाल रंग का टाटा 112 LPT ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर JH03F 3340)
2. हीरो कंपनी की बिना नंबर प्लेट की 24 नई मोटरसाइकिलें