Politics

बन्ना गुप्ता पर मतदाताओं को रुपए बांटवाने का आरोप, निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह ने की उपायुक्त से शिकायत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जमशेदपुर पश्चिम क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए जिले के उपायुक्त सह मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक को ईमेल के माध्यम से शिकायत की है।

विकास सिंह का आरोप है कि 24 अक्टूबर को नामांकन के दौरान बन्ना गुप्ता के भाई द्वारा भीड़ जुटाने के एवज में मतदाताओं को रुपया बांटवा गया, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

 

विकास सिंह ने शिकायत में कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता पब्लिक के पैसे को पब्लिक में बांटकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं।

 

उन्होंने मांग की है कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो  l lसके।

Related Posts