सीपीआई (एम) ने झारखंड में विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव मे 9 सीटों पर अपने प्रत्याशी का एलान किया
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची:भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की झारखंड राज्य कमिटी के सचिव प्रकाश विप्लव ने आज पार्टी के राज्य कार्यालय से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 9 प्रत्याशियों की सूची जारी की.
1.तमाड (एसटी ) सुरेश मुंडा
2.महेशपुर(एसटी ) गोपीन सोरेन
3 बहरागोड़ा स्वपन महतो
4.सिसई (एसटी ) मदुवा कच्छप
5.चतरा (एससी ) पुन भूइंयां
6.जामताडा लखन लाल मंडल
7.जामा (एसटी ) सनातन देहरी
8.पाकुड मो. शेख सैफुद्दीन
9.मांडर (महिला)डॉ कीर्ति सिंह मुंडा
को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है.
पार्टी द्वारा अनुसूचित जनजाति से पांच, अनुसूचित जाति से एक मुस्लिम अल्पसंख्यक से एक और महिला एक तथा सामान्य से दो प्रत्याशियों को पार्टी का उम्मीदवार बनाते हुए उन्हें पार्टी का सिंबल दे दिया गया है.अबतक सभी प्रत्याशियों ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है.
झारखंड विधानसभा का चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को मतों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी.
सीपीआई( एम) ने झारखंड के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में जनपक्षीय नीतियों के लिए संघर्ष करने वाले प्रतिनिधियों को चुने जाने की अपील करते हुए विधानसभा में सीपीआई (एम) समेत वाम दलों की संख्या बढाए जाने की अपील की है।