Politics

मानगो गुरुद्वारा में विकास सिंह मत्था टेक मांगा आशीर्वाद गुरुद्वारा की मिट्टी का ही तो बना हूं – विकास सिंह

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर 49 विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे भाजपा के बागी उम्मीदवार विकास सिंह ने आज मानगो गुरुद्वारा रोड के गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेक आशीर्वाद मांगा गुरुद्वारा प्रांगण में मौजूद सिख समाज के केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष भगवान सिंह मुख्य रूप से मौके मौजूद थे विकास सिंह ने कहा कि वें सौभाग्यशाली है कि उनका जन्म मानगो गुरुद्वारा रोड में हुआ है

उनका बचपन गुरुद्वारा के प्रांगण में खेलते खेलते बीता है विकास सिंह ने कहा कि आपका घर का लड़का संघर्ष कर रहा है इसमें आप लोगों के आशीर्वाद की आवश्यकता है ।

मौके में मौजूद केंद्रीय गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष भगवान सिंह ने अँग वस्त्र देखकर विकास सिंह का स्वागत कर उन्हें पूरा भरोसा दिलाया कि हम सभी के लिए भी गर्व की बात है

की लगातार पच्चीस वर्षों तक समाज की सेवा करने वाला मोहल्ले का लड़का विकास सिंह आज चुनाव लड़ रहा है पूरे सिख समाज का समर्थन और प्यार घर के लड़के को मिलेगा ।

Related Posts