वन विभाग के द्वारा पकड़े गए तीन हाईवा को माइनिंग विभाग ने चालान काटकर हाईवा को किया रिलीज ऑर्डर

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड ।गुवा माइनिंग विभाग ने वन विभाग के द्वारा अवैध तरीके से बालू ले जा रहे तीन हाईवा को शनिवार शाम को तीनों हाईवा के ऊपर जिसमें तीनों हाईवा गाड़ी का फाईन एक लाख नब्बे हजार रुपए का चालान काटकर हाईवा को रिलीज ऑर्डर दे दिया गया है। जिसमें गाड़ी संख्या ओडी09के 6300 के उपर नब्बे हजार रुपए,दुसरा हाईवा गाड़ी संख्या ओआर23सी 9028 के उपर पचास हजार रुपए तथा तीसरे हाईवा गाड़ी संख्या जेएच05एवाई 1668 के उपर पचास हजार रुपए का फाइन काटा गया है। तीनों हाईवा गाड़ियों को आज फाइन लेकर रिलीज ऑर्डर कर दिया गया है। ज्ञात हो कि मनोहरपुर क्षेत्र से अवैध बालू की तस्करी करते बालू लदे तीन हाईवा ट्रक को किरीबुरु व गुवा वन विभाग की टीम ने 20 अक्टूबर की अहले सुबह लगभग दो बजे सैडल गेट क्षेत्र से पकड़ बराईबुरु चेकनाका पास रखी है।
वन विभाग ने यह कार्यवाही डीएफओ अभिरुप सिन्हा से पूर्व में मिले निर्देशों के अनुसार की है। डीएफओ से सारंडा के विभिन्न गांवों के मानकी-मुंडाओं ने शिकायत किया था कि सूर्यास्त के बाद तथा सूर्योदय के पहले रिजर्व वन क्षेत्र की सड़कों पर भारी वाहनों का परिवहन वर्जित है लेकिन रात भर मनोहरपुर एवं बडा़जामदा के बीच मुख्य सड़कों पर वैद्य-अवैध भारी वाहनों का परिचालन जारी रहता है। इसे रोका जाये। इसी के आधार पर वन विभाग ने रात में तीनों वाहनों को पकडा़ है। हाईवा संख्या जेएच05एवाई- 1668 जो मनोहरपुर निवासी राकेश पोद्दार का है।
हाईवा का चालक बब्लू तोरकोट ने बताया की हमारे पास बालू से संबंधित चलान नहीं था। बालू मनोहरपुर के तीरला अवैध बालू घाट से उठाये थे एवं बोलानी गिराने जा रहे थे। ओआर23सी- 9028 जो मनोहरपुर निवासी राजेश यादव उर्फ गोविंदा का है। वाहन चालक जेम्स हेम्ब्रम ने बताया की बिसरा के तेतरकेला से बालू लोड किये थे। दूसरा रुट का परमिट था लेकिन रुट बदलकर बोलानी गिराने जा रहे थे। जबकि ओडी09के-6300 जो किरीबुरु निवासी राजिक इकबाल का वाहन है।
इसके चालक प्रकाश बिरुवा ने बताया की हम भी तेतरकेला बालू घाट से बालू उठाये थे, हमारे पास चालान नहीं था। बालू कहां गिराना था मालिक नहीं बताया था। दूसरी तरफ वन विभाग की टीम इसकी जानकारी खनन विभाग को दी है
ताकि वह बालू की वैद्य-अवैध मामले की जांच कर गलत पाये जाने पर अपने स्तर से भी कार्यवाही कर सके।