Crime

जुआ खेलने से मना करने पर संस्था के संरक्षक पर हमला, पहले भी पत्नी-बेटी से की थी बदसलूकी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझीटोला बस्ती में रविवार रात जुआ खेलने से मना करने पर संस्था शनिदेव भक्त मंडली के मुख्य संरक्षक देवव्रत घोष उर्फ देबू घोष पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। देवव्रत घोष के अनुसार, उनके घर के पास सड़क पर कुछ स्थानीय युवक जुआ खेल रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया और युवकों को वहां से हटने को कहा, तो युवकों ने एकजुट होकर उन पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।

पहले भी हो चुकी है बदसलूकी, पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी

 

देवव्रत घोष ने बताया कि इस घटना से पहले भी इन युवकों द्वारा उनके घर के पास जुआ खेला जा रहा था, जिसका उन्होंने विरोध किया था। इसके बाद, युवकों ने उनकी पत्नी और बेटी के साथ भी छेड़खानी की थी। देवव्रत घोष ने कहा कि इस बार की घटना के बाद वह आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि ऐसे युवकों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

चुनाव आचार संहिता के बावजूद अवैध गतिविधियाँ जारी

 

विधानसभा चुनाव के चलते इलाके में आदर्श आचार संहिता लागू है, फिर भी मांझीटोला बस्ती सहित कई जगहों पर जुआ और अन्य अवैध गतिविधियाँ जारी हैं। देवव्रत घोष ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अवैध कार्यों पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

इस घटना से इलाके के लोग चिंतित हैं और उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे।

Related Posts