भाजपा प्रधान कार्यालय का हुआ उद्घाटन, प्रत्याशी सहित पार्टी के आला नेता सहित कार्यकर्ता हुए शामिल
न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा/मझगांव: आज भारतीय जनता पार्टी का मझगांव विधानसभा क्षेत्र से प्रधान कार्यालय का आज विधिवत उद्घाटन कुमारडूंगी प्रखंड कार्यालय में हुआ। इस उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में भाजपा के प्रत्याशी बडकुंवर गागराई के साथ जिलाध्यक्ष संजय पांडे, दुर्ग के सांसद विजय बघेल, पूर्व प्रत्याशी भूषण पाठ पिंगवा, अनिल बिरुली, संयोजक महेंद्र गोप, जिला उपाध्यक्ष जगदीश पाठ पिंगवा मण्डल एवं बूथ के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति हुई।
आज के इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री बघेल ने कहा कि झारखंड की जनता की सरकार से पूरी तरह से ऊब चुकी है, क्योंकि उन लोगों ने चुनाव से पहले जो झारखंड वासियों से वादा किया था, उन लोगों ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। झारखंड का विकास पूरी तरह से ढप्प हो चुका है, जरूरत है कि आने वाले चुनाव में हम सभी उनको सबक सिखाएं। मैं आप सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि आप एक-एक घर जाएं, गांव गांव जाए
और सबको हेमंत सरकार की कथनी और करनी को समझाते हुए पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में योगदान देने हेतु प्रेरित करें। मौके पर संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी बडकुंवर गागराई ने सर्वप्रथम उपस्थित कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया कि इतनी बड़ी संख्या में आप सभी हमारा समर्थन करने के लिए एक जुटे हैं,
बस जरूरत है कि इस मुहिम को बनाए रखना है। जैसा कि मैं पहले ही कहा है फिर से मैं इस बात को दोहराता हूं कि अब मझगांव विधानसभा की जनता बडकुंवर गागराई की सेवा चाहती है, और मैं भी चाहता हूं कि मुझे सेवा करने का मौका मिले आप सभी के सहयोग से। आज के कार्यालय उद्घाटन के कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे और भाजपा की जीत का नारा लगाए।