Regional

विहंगम योग समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी भवन चतरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विहंगम योग समिति के तत्वावधान में आयोजित थी। जिसमें विहंगम समिति के सदस्य सुरेश प्रसाद ठाकुर सहित 8 सदस्यों ने रक्तदान किया। मौके पर उपस्थित रेड क्रॉस के सचिव धर्मेंद्र पाठक ने रक्तदाताओं को नियमित तौर पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से रक्तदाता को किसी प्रकार की हानी या कमजोरी नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति का ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य बीमारियां नियंत्रित रहती हैं

और नियमित रक्तदान करने से हार्ट अटैक का खतरा नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि इसलिए वैसे सभी स्वस्थ व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष तक हो वे निर्भीक होकर रक्तदान कर सकते हैं। अपने दिए गए रक्त से किसी मरते हुवे व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसीलिए रक्तदान को महादान कहा गया है।

Related Posts