Regional

बटेंगे तो कटेंगे’ नारे के जवाब में स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दोहराया,’85 हमारा है, 15 में भी बंटवारा है’_

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

लखनऊ: ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, 2022 के विधानसभा चुनाव में BJP ने ’80 बनाम 20′ का नारा दिया, लेकिन यह भूल गई कि उस समय हमने नारा दिया था – ’85 हमारा है, 15 में भी बंटवारा है’. उस पर कुछ भी नहीं कहती.

स्वामी प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी पर हिंदू-मुस्लिम के नाम पर समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि, “जो लोग ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दे रहे हैं, वह नादान हैं. ‘वे हिंदू-मुस्लिम को लड़ाकर दंगे भड़काने और घरों-दुकानों में आग लगाने का काम कर रहे हैं’

मौर्य ने बीजेपी पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले ही धर्म के ठेकेदारों ने समाज को बांट दिया था, अब राजनीतिक पार्टियां भी इसी राह पर चल रही हैं. मौर्य ने आगे कहा कि, ‘भारतीय समाज को 6700 जातियों में बांटा गया है, और अब धर्म के नाम पर विभाजन की कोशिश हो रही है.’

 

उन्होंने कहा कि देश में कभी ‘हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई, सब आपस में भाई-भाई’ का नारा गूंजता था, लेकिन अब ‘बटोगे तो कटोगे’ का नारा दिया जा रहा है. मौर्य ने आरोप लगाया कि सरकार अपनी कमियों को छिपाने के लिए इस तरह के नारे दे रही है ताकि महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और किसानों की समस्याओं से ध्यान हटाया जा सके.

वहीं समाजवादी पार्टी के ‘PDA’ पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक के नारे पर मौर्य ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, समाजवादी पार्टी इस नारे को लेकर भ्रमित है. उनका कहना था, ‘PDA में कौन शामिल है, यह साफ नहीं है. कभी अगड़ी जाति, कभी अल्पसंख्यक और कभी अनुसूचित जाति का जिक्र होता है’ उन्होंने इसे एक ‘धोखा’ करार दिया.

Related Posts