चाकुलिया पुराना बाजार में महागठबंधन (झामुमो) चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाकुलिया में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महागठबंधन (झामुमो) के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती ने चाकुलिया पुराना बाजार में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह का आयोजन मंगलवार को हुआ, जहां सेवानिवृत्त शिक्षक रवींद्र नाथ बिस्वास और रवींद्र नाथ पालित ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर इस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस मौके पर महागठबंधन के वरिष्ठ नेता और स्थानीय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह में शामिल लोगों में सेवानिवृत्त शिक्षक दिवाकर घटवारी, पूर्व शक्ति पद दास, असगर हुसैन, मो गुलाब, गंगा नारायण दास, गोपन परिहारी, भित्तिसुंदर महतो, अक्षय नायक, धीरेंद्र महतो, बिश्वर ग्वाला, मोहन माईती, संजीव मंडी, कुंवर सोरेन, राकेश सिंह, स्वपन महतो, दयामय गिरी, राहुल सिंह, रसीद खान, जन्मेजय महतो, मिथुन कर, राजेश नामाता, मिठू नायक, रघु नायक, मो मौला, संजीत सिंह, और महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती ने सभी को संबोधित करते हुए चुनाव में महागठबंधन की एकजुटता और जनता की सेवा के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय जनता के सहयोग के लिए खोला गया है और सभी कार्यकर्ताओं को जनता के हित में कार्य करने का निर्देश दिया गया।