Crime

इंदरवा छठ तलाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा छठ तालाब में मंगलवार को डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार इंदरवा बस्ती निवासी सरयू यादव (उम्र 48 वर्ष पिता छाटु यादव) अपने पुत्र के साथ तालाब में नहाने गए थे.

इस दौरान वह गहरे पानी में चले गए. इस दौरान उनके पुत्र ने उन्हें बचाने का भी प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा. इसके बाद हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे और तालाब में डूबे व्यक्ति की खोजबीन शुरू की.

स्थानीय गोताखोरों की सहायता से करीब 2 घंटे के बाद मृतक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Related Posts